Monday, 30 March 2020

Mata Bhajan: Maiya se Vinay sunai aayi

 इस भजन के बोल मैंने स्वयं ही लिखे हैं |

मइया से विनय सुनाई आयी हूँ संकट की मारी,
दुर्गे से, अम्बे से , मइया से , जननी से,
अम्बे से विनय सुनाई आयी हूँ संकट की मारी ||

दर दर भटकी मैं तो मइया तुम तक पहुँच ना पायी,
दर्द कहूँ यदि जन के आगे करते मेरी हँसाई ,
दुखड़ा मैं तुझे सुनाई आयी हूँ संकट की मारी,
अम्बे  से विनय सुनाई आयी हूँ मै दर्द की मारी ,
मइया से विनय सुनाई आयी  ...............

अम्बे अम्बे करते करते द्वार तेरे  जब आयी,
खड़ी पुकारूँ रो रो मैया देती तेरी दुहाई,
तू हँस कर मेरे पास आयी हूँ संकट की मारी,
दुर्गे से विनय सुनाई आयी  हूँ मै कष्ट  की मारी ||
मइया से विनय सुनाई आयी  ...............

माँ बेटी का निर्मल नाता तुमने तुरंत निभायी,
दुखियारी बेटी पर तुमने ममता जल बरसाई,
माँ से ,अम्बे से लगन लगायी आयी हूँ प्रेम  की मारी ||
मइया से विनय सुनाई आयी  ...............

तुरंत जल गयी अंतरज्योति प्यार की दीप जलायी,
पग धूलि मइया की  पाकर मन ही मन हर्षायी,
अम्बे से, दुर्गे से, अम्बे से वर माँग आयी हूँ मै दर्द की मारी ||
मइया से विनय सुनाई आयी  ...............


Wednesday, 18 March 2020

Dekhne me choto ho kano


देखने में छोटो है कारो मेरो कान्हो,
पर काम बड़ा करता है मेरो सांवरो प्यारो ||

मेरा नन्हा कान्हा पूतना को मारा था ,
तुरत प्राणों को पी गए जब स्तन मुँह में डाला था ,
मातु यशोदा हाथ मल रही कहाँ गया मेरो कान्हो ,
पर काम बड़ा करता है मेरो सांवरो प्यारो ||
अरे देखने में छोटो है .......

नन्हा कान्हा माटी खावे मातु यशोदा को बहकावे ,
मुख खोल माटी के बदले ब्रम्हांड सारा दिखलावे ,
चकित रह गयी मातु यशोदा जगतपिता बेटा जानो ,
पर काम बड़ा करता है मेरो सांवरो प्यारो ||
अरे देखने में छोटो है .......

खेलत गेंद गिरी जमुना में कूद गयाो कान्हो प्यारो ,
मातु यशोदा बिलख रहीं हैं कहाँ गयाो मेरो कान्हो ,
काली नाग नथैय्या कान्हा फ़न पे नाच दिखाय डालो ,
पर काम बड़ा करता है मेरो सांवरो प्यारो ||
अरे देखने में छोटो है ....... 

Thursday, 5 March 2020

Guru ke charno me


हो जा समर्पण गुरु के चरणों में आई के,
करेंगे सुधार तेरा अपना बनाय के ||

दर दर भटकता रहा पाया ना चैन रे , व्यर्थ ही बीत गए दिन और रैन रे ,
हाय तूने खो दिया हीरा जनम पाई के ,करेंगे सुधार तेरा अपना बनाय के ||
हो जा समर्पण .............

बना के जो बैठा है अपना संसार रे,  अपने ही चोट देंगे उनको बिसार रे ,
लिए अवतार जग में जगदीश आई के ,करेंगे सुधार तेरा अपना बनाय के ||
हो जा समर्पण .............

दिल में तो बैठा है तेरा दिलदार रे , ब्रम्हा विष्णु शंकर बन कर करते तीनो काम ,
सतगुरु नें झलक दिखाया अँधेरा मिटाय के , करेंगे सुधार तेरा अपना बनाय के ||
हो जा समर्पण ............. 

Sunday, 29 December 2019

Hume toh loot liya



हमें तो लूट लिया मिल के कई चोरों ने,
काम क्रोध लोभ ने मद मोह छोभ नें ||

माया का झोखा चला था बड़े ही जोरों से, द्वार खोल दिए इन्द्रियों के देवों नें ,
चका चौंध में हम भूल गए परमेश्वर , कीमती वक़्त बीत रहा थी ना खबर
हमे बेकार कर दिया हमारे कर्मों नें , काम क्रोध लोभ नें मद मोह छोभ नें ||
हमे तो लूट लिया  ................

नींद से जगे जब तो मन बड़ा बेचैन हुआ ,करुणा कर के फिर से हमको एक मौका दिया ,
ला के पटक दिया गुरु के चरणों में ,काबिल ना था फिर भी अपनाया गुरुवर ने ,
मन्त्र दीक्षा दे शुद्ध किया  सतगुरु  नें , काम क्रोध लोभ नें मद मोह छोभ नें ||
हमें तो लूट लिया  ..............

उनके संकल्प से ही हम तो पवित्र हुए , उनकी नूरी निगाहों में हम आ ही गए
ईश्वर का अंश हूँ ये बात तब समझ पाया ,लेखनी लिख ना सकी क्या गुरु के गुण गाये
डूबने से बचे हम तो गुरु के वचनों से, काम क्रोध नें मद मोह लोभ नें ||
हमें तो लूट लिया ...............

Monday, 23 December 2019

Ganesh Vandana: Le Lo Charan sharan



ले लो चरण शरण हे गजानन ,
जय गणनायक जन सुखदायक ,
विश्व विनायक बुद्धि विधायक ,
पार करो हमरी नइया  गजानन ||
ले लो चरण शरण हे गजानन ...

सुन्दर पीताम्बर तन में साजित ,
रत्न जड़ित सिंघासन  साजित ,
 रिद्धि सिद्धि चंवर ढुलावै  ||
हे गजानन ...

ह्रदय पर मणि माला सोहे ,
छवि को देख सभी जन मोहे ,
करुँ मैं प्रणाम तोहे हे गजानन ||
हे गजानन ...

एक दांत और सुंदर मुख है ,
शान्त पुष्ट प्रभु आप अनन्त हैं ,
बिगड़ी सबकी बनाओ हे गजानन ||
हे गजानन ...


Sunday, 6 October 2019

mata bhajan: Meri Naiya laga de paar meri



इस गाने के बोल मैंने स्वयं लिखे हैं |

मैया मेरी मैं दुखियारी, सुन ले मेरी पुकार,
रे अब नैया लगा दे पार मेरी ||

कर जोड़े मैं खड़ी तिहारे द्वारे आज जगदम्बे,
तेरे सिवा कोई नज़र ना आता कहाँ जाऊँ मेरी अम्बे,
तू मेरी जननी प्यार दे अपने सुन ले मेरी पुकार ||
रे  अब नैया लगा दे पार मेरी......

भक्तों के कारण मेरी मैया तूने कई अवतार लिए हैं,
क्षमा दया कीर्ति और उर्मिला तेरे कई नाम पड़े हैं,
दुर्गति शमनी प्यार दे अपने, भर दे झोली हमार ||
रे  अब नैया लगा दे पार मेरी......

शत शत नेत्रों से बरसाया था माँ तूने अविरल जल,
नाम शताक्षी पड़ा तुम्हारा , तेरे यश गावें सब ऋषि मुनि गण,
कहाँ गयी वह प्रेम की धारा वर्षा दे एक बार ||
रे  अब नैया लगा दे पार मेरी......

Thursday, 3 October 2019

ashata bhuji meri maa

अष्ट भुजी मेरी माँ जगदम्बे ,चले भई रण चण्डी बन के,
हाथ में लिए हैं तलवार, माता की बोलो जय जय कार |

भक्तों को अभय दिलाने, दैत्यों का मर्दन करने,
जग की आधार मैया, करती बेड़ा पार मैया
जय जय हे मातु भवानी तुम ही माता कल्याणी,
देव सब करे जय जय कार,हाथ में लिए हैं तलवार ||
अष्ट भुजी मेरी माँ......

घन घन घन घण्टा बाजे, छम छम छम पैजनिया बाजे,
बिजली सी चमके मैया, भरती हुंग हुंग कार मैया ,
 तुम हो वाराही रूपा वैष्णवी माँ शक्ति रूपा ,
भद्रकाली दिखतीं विकराल,हाथ में लिए हैं तलवार ||
अष्ट भुजी मेरी माँ......

वाणों की वर्षा करके हाथों में तलवार ले के,
धनुष टँकार करके हाथ में त्रिशूल ले के ,
चामुण्डा चन्द्रिका ,काली  फिरती  रण में मतवाली ,
दुष्ट करें हा हा कार , देव सब  करें सब नमस्कार ||
अष्ट भुजी मेरी माँ...... 

Mata Bhajan: Maiya se Vinay sunai aayi

 इस भजन के बोल मैंने स्वयं ही लिखे हैं | मइया से विनय सुनाई आयी हूँ संकट की मारी, दुर्गे से, अम्बे से , मइया से , जननी से, अम्बे से विन...