देखने में छोटो है कारो मेरो कान्हो,
पर काम बड़ा करता है मेरो सांवरो प्यारो ||
मेरा नन्हा कान्हा पूतना को मारा था ,
तुरत प्राणों को पी गए जब स्तन मुँह में डाला था ,
मातु यशोदा हाथ मल रही कहाँ गया मेरो कान्हो ,
पर काम बड़ा करता है मेरो सांवरो प्यारो ||
अरे देखने में छोटो है .......
नन्हा कान्हा माटी खावे मातु यशोदा को बहकावे ,
मुख खोल माटी के बदले ब्रम्हांड सारा दिखलावे ,
चकित रह गयी मातु यशोदा जगतपिता बेटा जानो ,
पर काम बड़ा करता है मेरो सांवरो प्यारो ||
अरे देखने में छोटो है .......
खेलत गेंद गिरी जमुना में कूद गयाो कान्हो प्यारो ,
मातु यशोदा बिलख रहीं हैं कहाँ गयाो मेरो कान्हो ,
काली नाग नथैय्या कान्हा फ़न पे नाच दिखाय डालो ,
पर काम बड़ा करता है मेरो सांवरो प्यारो ||
अरे देखने में छोटो है .......
अरे देखने में छोटो है .......
No comments:
Post a Comment