ले लो चरण शरण हे गजानन ,
जय गणनायक जन सुखदायक ,
विश्व विनायक बुद्धि विधायक ,
पार करो हमरी नइया गजानन ||
ले लो चरण शरण हे गजानन ...
सुन्दर पीताम्बर तन में साजित ,
रत्न जड़ित सिंघासन साजित ,
रिद्धि सिद्धि चंवर ढुलावै ||
हे गजानन ...
ह्रदय पर मणि माला सोहे ,
छवि को देख सभी जन मोहे ,
करुँ मैं प्रणाम तोहे हे गजानन ||
हे गजानन ...
एक दांत और सुंदर मुख है ,
शान्त पुष्ट प्रभु आप अनन्त हैं ,
बिगड़ी सबकी बनाओ हे गजानन ||
हे गजानन ...
Happy ganesha:-)
ReplyDeleteLovely
ReplyDeleteHari om
ReplyDelete