Sunday, 6 October 2019

mata bhajan: Meri Naiya laga de paar meri



इस गाने के बोल मैंने स्वयं लिखे हैं |

मैया मेरी मैं दुखियारी, सुन ले मेरी पुकार,
रे अब नैया लगा दे पार मेरी ||

कर जोड़े मैं खड़ी तिहारे द्वारे आज जगदम्बे,
तेरे सिवा कोई नज़र ना आता कहाँ जाऊँ मेरी अम्बे,
तू मेरी जननी प्यार दे अपने सुन ले मेरी पुकार ||
रे  अब नैया लगा दे पार मेरी......

भक्तों के कारण मेरी मैया तूने कई अवतार लिए हैं,
क्षमा दया कीर्ति और उर्मिला तेरे कई नाम पड़े हैं,
दुर्गति शमनी प्यार दे अपने, भर दे झोली हमार ||
रे  अब नैया लगा दे पार मेरी......

शत शत नेत्रों से बरसाया था माँ तूने अविरल जल,
नाम शताक्षी पड़ा तुम्हारा , तेरे यश गावें सब ऋषि मुनि गण,
कहाँ गयी वह प्रेम की धारा वर्षा दे एक बार ||
रे  अब नैया लगा दे पार मेरी......

8 comments:

Mata Bhajan: Maiya se Vinay sunai aayi

 इस भजन के बोल मैंने स्वयं ही लिखे हैं | मइया से विनय सुनाई आयी हूँ संकट की मारी, दुर्गे से, अम्बे से , मइया से , जननी से, अम्बे से विन...