इस गाने के बोल मैंने स्वयं लिखे हैं |
माँ मुझे अपने चरणों में बसा ले,मुझे अपना बना ले ,
कि और मेरा कोई नहीं ,कि तेरे सिवा और मेरा कोई नहीं ||
काँटो की छाव में खुद माता रहती, बच्चों के खातिर अनेक दुःख है सहती,
ऐसी माँ की ममता पर ना दाग लगा दे, मुझे अपना बना ले,
कि और मेरा कोई नहीं ,कि तेरे सिवा और मेरा कोई नहीं |
माँ मुझे अपने चरणों में बसा ले.....
पुत्र कुपुत्र तो बहुतेरे मैया, लेकिन कुमाता नहीं कोई मैया,
मैं हूँ अज्ञानी अपना तू बना ले ,मुझको ना सजा दे, मुझे अपना बना ले,
कि और मेरा कोई नहीं ,कि तेरे सिवा और मेरा कोई नहीं |
माँ मुझे अपने चरणों में बसा ले.....
जप तप ना ज्ञान ध्यान पूजा ना जानू, जीवन का मूल्य क्या है वह भी ना जानू ,
तू है मेरी जननी आँचल में छिपा ले,चरणों में बसा ले,
कि और मेरा कोई नहीं ,कि तेरे सिवा और मेरा कोई नहीं |
माँ मुझे अपने चरणों में बसा ले.....
Aap Bahut ache gaane likhti hai
ReplyDeleteVery nicely written
ReplyDeleteJust loved This song
ReplyDeleteItne saare bhaawo se bhara itna pyara bhajan..
ReplyDeleteBohot accha laga mann shaant ho gaya apki awaaz me ye sun kar.
thankyou so much shivani
DeleteVery well written and sung
ReplyDeleteJai devi
ReplyDelete