Friday, 5 April 2019

maa tere siwa koi nahin




इस गाने के बोल मैंने स्वयं लिखे हैं |


माँ मुझे अपने चरणों में बसा ले,मुझे अपना बना ले ,
कि  और मेरा कोई नहीं ,कि  तेरे सिवा और मेरा कोई नहीं ||

काँटो की छाव में खुद माता रहती, बच्चों के खातिर अनेक दुःख है सहती,
ऐसी माँ  की ममता पर  ना दाग लगा दे, मुझे अपना बना ले,
कि  और मेरा कोई नहीं ,कि  तेरे सिवा और मेरा कोई नहीं |
माँ मुझे अपने चरणों में बसा ले.....

पुत्र कुपुत्र तो बहुतेरे मैया, लेकिन कुमाता  नहीं कोई मैया,
मैं हूँ अज्ञानी अपना तू बना ले ,मुझको ना सजा दे, मुझे अपना बना ले,
 कि  और मेरा कोई नहीं ,कि  तेरे सिवा और मेरा कोई नहीं |
माँ मुझे अपने चरणों में बसा ले.....

जप तप ना ज्ञान ध्यान पूजा ना जानू, जीवन का मूल्य क्या है वह भी ना जानू ,
तू है मेरी जननी आँचल में छिपा ले,चरणों में बसा ले,
कि  और मेरा कोई नहीं ,कि  तेरे सिवा और मेरा कोई नहीं |
माँ मुझे अपने चरणों में बसा ले.....



7 comments:

Mata Bhajan: Maiya se Vinay sunai aayi

 इस भजन के बोल मैंने स्वयं ही लिखे हैं | मइया से विनय सुनाई आयी हूँ संकट की मारी, दुर्गे से, अम्बे से , मइया से , जननी से, अम्बे से विन...