Wednesday, 19 December 2018

Vinay: Bata Do Prabhu Tumko paaun mai kaise

 इस गाने के बोल मैंने स्वयं लिखे हैं :

बता दो प्रभु तुमको पाऊँ मैं  कैसे ,
विमुख हो के सन्मुख अब आऊँ मैं कैसे |

विषय वासनाएँ निकलती नहीं हैं ,
प्रभु बिन दया पार जाऊँ मैं कैसे |
बता दो प्रभु ...

कठिन मोह माया में अतिशय भ्रमित हूँ ,
ये चंचल चपल मैं मनाऊँ मैं कैसे |
बता दो प्रभु ...

मैं तो पतित हूँ भगवन पावन बना दे मुझको ,
तेरे दया की हाँ बूँद पाऊं मैं कैसे |
बता दो प्रभु ...

कभी सोचती तुमको रो कर पुकारूँ ,
पर ऐसा ह्रदय को बनाऊँ मैं कैसे |
बता दो प्रभु ...

ह्रदय दिव्य मेँ अलोक जो विमल हो ,
विनय उस तरह की सुनाऊँ मैं कैसे |
बता दो प्रभु ...


7 comments:

Mata Bhajan: Maiya se Vinay sunai aayi

 इस भजन के बोल मैंने स्वयं ही लिखे हैं | मइया से विनय सुनाई आयी हूँ संकट की मारी, दुर्गे से, अम्बे से , मइया से , जननी से, अम्बे से विन...