इस गाने के बोल मैंने स्वयं लिखे हैं :
बता दो प्रभु तुमको पाऊँ मैं कैसे ,
विमुख हो के सन्मुख अब आऊँ मैं कैसे |
विषय वासनाएँ निकलती नहीं हैं ,
प्रभु बिन दया पार जाऊँ मैं कैसे |
बता दो प्रभु ...
कठिन मोह माया में अतिशय भ्रमित हूँ ,
ये चंचल चपल मैं मनाऊँ मैं कैसे |
बता दो प्रभु ...
मैं तो पतित हूँ भगवन पावन बना दे मुझको ,
तेरे दया की हाँ बूँद पाऊं मैं कैसे |
बता दो प्रभु ...
कभी सोचती तुमको रो कर पुकारूँ ,
पर ऐसा ह्रदय को बनाऊँ मैं कैसे |
बता दो प्रभु ...
ह्रदय दिव्य मेँ अलोक जो विमल हो ,
विनय उस तरह की सुनाऊँ मैं कैसे |
बता दो प्रभु ...
बता दो प्रभु तुमको पाऊँ मैं कैसे ,
विमुख हो के सन्मुख अब आऊँ मैं कैसे |
विषय वासनाएँ निकलती नहीं हैं ,
प्रभु बिन दया पार जाऊँ मैं कैसे |
बता दो प्रभु ...
कठिन मोह माया में अतिशय भ्रमित हूँ ,
ये चंचल चपल मैं मनाऊँ मैं कैसे |
बता दो प्रभु ...
मैं तो पतित हूँ भगवन पावन बना दे मुझको ,
तेरे दया की हाँ बूँद पाऊं मैं कैसे |
बता दो प्रभु ...
कभी सोचती तुमको रो कर पुकारूँ ,
पर ऐसा ह्रदय को बनाऊँ मैं कैसे |
बता दो प्रभु ...
ह्रदय दिव्य मेँ अलोक जो विमल हो ,
विनय उस तरह की सुनाऊँ मैं कैसे |
बता दो प्रभु ...
Iske words bht hi ache hai
ReplyDeleteNice composition
ReplyDeleteSoothing
ReplyDeleteMelodious
ReplyDeleteVery Soothing voice
ReplyDeleteDeep meaning
ReplyDeleteThank you for the treasure of bhajans that you have created.
ReplyDelete