पकड़ो ना मेरी कलाई रे, मेरी बहियाँ ना पकड़ो
मैं तो पनिया भरन को आयी ,मेरी बहियाँ ना पकड़ो
गर पकड़ोगे हाथ हमारा , देखेगा कान्हा ये जग सारा ,
होगी मेरी रुसवाई रे , मेरी बहियाँ ना पकड़ो |
पकड़ो ना मेरी कलाई रे....
कान्हा मेरी प्रीत निराली, सब लोगों से छिपाने वाली ,
हँसेंगे लोग लुगाई रे, मेरी बहियाँ ना पकड़ो |
पकड़ो ना मेरी कलाई रे...
छुप छुप के कान्हा मिलने को आऊँ ,मैं तो अपनी प्रीत निभाऊं ,
रखना लाज हमारी रे ,मेरी बहियाँ ना पकड़ो |
पकड़ो ना मेरी कलाई रे...
सास ननद का डर मुझे लागे, पर मेरे नैना तुम संग लागे
शरण में ले लो मुरारी रे ,मेरी बहियाँ ना पकड़ो |
पकड़ो ना मेरी कलाई रे...
मैं तो पनिया भरन को आयी ,मेरी बहियाँ ना पकड़ो
गर पकड़ोगे हाथ हमारा , देखेगा कान्हा ये जग सारा ,
होगी मेरी रुसवाई रे , मेरी बहियाँ ना पकड़ो |
पकड़ो ना मेरी कलाई रे....
कान्हा मेरी प्रीत निराली, सब लोगों से छिपाने वाली ,
हँसेंगे लोग लुगाई रे, मेरी बहियाँ ना पकड़ो |
पकड़ो ना मेरी कलाई रे...
छुप छुप के कान्हा मिलने को आऊँ ,मैं तो अपनी प्रीत निभाऊं ,
रखना लाज हमारी रे ,मेरी बहियाँ ना पकड़ो |
पकड़ो ना मेरी कलाई रे...
सास ननद का डर मुझे लागे, पर मेरे नैना तुम संग लागे
शरण में ले लो मुरारी रे ,मेरी बहियाँ ना पकड़ो |
पकड़ो ना मेरी कलाई रे...
Lovely
ReplyDeleteNice lines
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteAweosme
ReplyDeleteAmazing
ReplyDelete