Saturday, 29 December 2018

Mata bhajan; Kanya roop bhawani


इस गाने के बोल मैंने स्वयं लिखे हैं |


कन्या रूप भवानी मैं देखि आयी,
चाँद सा सुन्दर मुखड़ा है उनका
हाथ में लिए हैं त्रिशूल,मैं देखि आयी |

कानों में कुण्डल होंठ लाल लाल हैं ,
चमके नाथ नथुनिया मैं देखि आयी |
कन्या रूप. .....

नैन कटीले सुन्दर चितवन ,
पहने गले विच हरवा मैं देखि आयी |
कन्या रूप. .....

रेशम सारी कुसुम रंग चुनरी
किये हैं शेर सवारी मैं देखि आयी |
 कन्या रूप. ..... 

Sunday, 23 December 2018

Krishna bhajan : meri bhaiyan na pakdo

पकड़ो ना मेरी कलाई रे, मेरी बहियाँ ना पकड़ो
मैं तो पनिया भरन को आयी ,मेरी बहियाँ ना पकड़ो

गर पकड़ोगे हाथ हमारा , देखेगा कान्हा ये जग सारा ,
होगी मेरी रुसवाई रे , मेरी बहियाँ ना पकड़ो |
पकड़ो ना मेरी कलाई रे....

कान्हा मेरी प्रीत निराली, सब लोगों से छिपाने वाली ,
हँसेंगे लोग लुगाई रे, मेरी बहियाँ ना पकड़ो |
पकड़ो ना मेरी कलाई रे...

छुप छुप के कान्हा मिलने को आऊँ ,मैं तो अपनी प्रीत निभाऊं ,
रखना लाज हमारी रे  ,मेरी बहियाँ ना पकड़ो |
पकड़ो ना मेरी कलाई रे...

सास ननद का डर मुझे लागे, पर मेरे नैना तुम संग लागे
शरण में ले लो मुरारी रे ,मेरी बहियाँ ना पकड़ो |
पकड़ो ना मेरी कलाई रे... 

Wednesday, 19 December 2018

Vinay: Bata Do Prabhu Tumko paaun mai kaise

 इस गाने के बोल मैंने स्वयं लिखे हैं :

बता दो प्रभु तुमको पाऊँ मैं  कैसे ,
विमुख हो के सन्मुख अब आऊँ मैं कैसे |

विषय वासनाएँ निकलती नहीं हैं ,
प्रभु बिन दया पार जाऊँ मैं कैसे |
बता दो प्रभु ...

कठिन मोह माया में अतिशय भ्रमित हूँ ,
ये चंचल चपल मैं मनाऊँ मैं कैसे |
बता दो प्रभु ...

मैं तो पतित हूँ भगवन पावन बना दे मुझको ,
तेरे दया की हाँ बूँद पाऊं मैं कैसे |
बता दो प्रभु ...

कभी सोचती तुमको रो कर पुकारूँ ,
पर ऐसा ह्रदय को बनाऊँ मैं कैसे |
बता दो प्रभु ...

ह्रदय दिव्य मेँ अलोक जो विमल हो ,
विनय उस तरह की सुनाऊँ मैं कैसे |
बता दो प्रभु ...


Sunday, 16 December 2018

Krishna Bhajan : Maine jholi faila di kanhiya


अब खजाना तू प्यार का लुटा दे
हो, मैंने झोली फैला दी कन्हैया
अब खजाना तू प्यार का लुटा दे |

आया बन के मैं दर का भिखारी ,
आया बन के मैं प्रेम पुजारी ,
भर दे झोली में इतना कन्हैया ,
मांगने की ये आदत छुड़ा दे |
मैंने झोली....

क्या कहूँ मैं शरम आ रही है ,
ना जुबां से कही जा रही है ,
तूने लाखों की बिगड़ी बनायीं ,
आज मेरी भी बिगड़ी बना दे |
मैंने झोली....

आज बनवारी दिल रो रहा है ,
जो कभी ना हुआ हो रहा है ,
ये तमन्ना है मरने से पहले ,
प्रभु दर्शन तू अपना करा दे ||
मैंने झोली....

Wednesday, 5 December 2018

Hari Om tatasat



जपाकर जपाकर जपाकर जपाकर
 हरि  ॐ तत्सत , हरि  ॐ तत्सत  ||

 दुष्टों ने लोहे का खम्भा रचा था ,
 तो प्रह्लाद निर्दोष क्यू कर बचा था ,
 करी थी विनय एक स्वर से जो उसने ,
 हरि  ॐ तत्सत , हरि  ॐ तत्सत ,
जपाकर .....

लगी आग लंका में हलचल मची थी ,
तो फिर घर विभीषण का कैसे बचा था ,
लिखा था यही शब्द कुटिया पे उसके,
हरि  ॐ तत्सत , हरि  ॐ तत्सत ,
जपाकर .....

हलाहल का मीरा ने प्याला पिया था ,
उसे विष से अमृत कैसे किया था ,
मीरा दीवानी इसी नाम की थी ,
हरि  ॐ तत्सत , हरि  ॐ तत्सत ,
जपाकर .....

हरी ॐ में इतनी शक्ति भरी थी ,
 गरुण छोड़े धाए ना देरी करी थी ,
बढ़ा चीर उसने  यही रंग रंगा था ,
हरि  ॐ तत्सत , हरि  ॐ तत्सत ,
जपाकर .....






Tuesday, 4 December 2018

prabhu mere jeevan ko


इस गाने के बोल मैंने स्वयं लिखे है। .....


प्रभु मेरे जीवन को कुंदन बना दो,
कोई खोट इसमें रहने ना पाए  |
प्रभु मेरे जीवन .....
मेरे दिल की दुनिया को इतना बदल दो,
कि  अपना पराया इसमें  रहने ना  पाए ||
प्रभु मेरे जीवन ..

करो मेरे जीवन में ऐसा उजाला,
कि हर श्वास हो  मेरी चिंतन की माला ,
मेरे दिल की दुनिया को इतना बदल दो,
कि दुनिया तेरी मुझको गले से लगाए  |
प्रभु मेरे जीवन ..

घटाओं की रिमझिम पवन के तराने,
लताओं की रागें  और वृक्षों के गाने,
नज़र जिस तरफ हो के भगवन  मेरी जाए,
अमर ज्योति उधर  मुस्कुराये |
प्रभु मेरे जीवन ..

जगत को  अपना परिवार  समझूँ ,
परिवार को तेरा उपकार समझूँ ,
कुसंग लोभ अभिमान द्वेष और आलस,
कोई भी मुझको सताने ना पाए |
प्रभु मेरे जीवन। .....




Monday, 3 December 2018

Guru Vandana

गुरुवंदना ....

तुम्हारे  पदम् चरणों  में नमन सौ बार है गुरुवर,
कृपा की एक किरण दे दो,
दुखी संसार है गुरुवर,
तुम्हारे  पदम् चरणों .....

कृपा से आपकी नद भी सुपावन नीर बन जाता ,
कृपा पा कर मरूस्थल भी गंगा नीर बन जाता,
मनुजता पर तुम्हारा तो बहुत आभार  है गुरुवर,
तुम्हारे  पदम् चरणों .....

तुम्हे छू लोह कण भी हो गए अनमोल कंचन से,
निरर्थक वृक्ष भी सुरभित हुए सब  ओर चन्दन से,
सहज सानिध्य में सबका किया उपकार है गुरुवर,
तुम्हारे  पदम् चरणों .....

तुम्ही ने सूत्र सिखलाया विचारों को बदलने का,
तिमिर में आचरण बल से दिए की ज्योति जलने का,
प्रखरता की मिली तुमसे हमे पतवार है गुरुवर,
तुम्हारे  पदम् चरणों .....

 शिवा जी का समर्पित ज्यों गुरु के वास्ते प्रण  था,
विवेकानंद का गुरु के लिए जैसा समर्पण था,
हमारे कर्म चिंतन पर वही अधिकार है गुरुवर,
तुम्हारे  पदम् चरणों .....

तुम्हारी ज्ञान गंगा की सुधा सबको पिलायेंगे,
ह्रदय निष्प्राण है जिनके सरस उनको बनाएंगे,
बने जीवंत वे जिनको सृजन स्वीकार है गुरुवर,
तुम्हारे  पदम् चरणों .....

Sunday, 2 December 2018

Aadi Shakti Maa humpe kripa kijiye





इस गाने के बोल बड़े ही मधुर हैं ....

आदि शक्ति माँ हमपे कृपा  कीजिये
जान कर हमको अपना क्षमा कीजिये

पांच चोरों ने मुझको लूटा इस तरह
धरम से अपने मैं भटकी इस कदर
वासनाओं को हमसे अलग कीजिये
जान कर हमको अपना क्षमा कीजिये
आदि शक्ति माँ....

योग होता नहीं बिना शक्ति तेरे
चित्त्त की वृत्तियाँ माँ भटकती मेरी
शरण आयी हूँ माँ करुणा कीजिये
जान कर हमको अपना क्षमा कीजिये
आदि शक्ति माँ...

भाव भक्ति का आया तेरी शक्ति से
प्रेम का बीज बोया तेरी मति से
दाग का दमन का मेरे छुड़ा दीजिये
जानकार हमको अपना क्षमा कीजिये
आदि शक्ति माँ...

काल रात्रि तुहि मोह रात्रि तुहि
प्रलय रात्रि तुहि सर्व शक्ति तुहि
मोह का आवरण अब हटा लीजिये
आत्मा सत्ता पे मुझको बिठा दीजिये
आदि शक्ति माँ..

Mata Bhajan: Maiya se Vinay sunai aayi

 इस भजन के बोल मैंने स्वयं ही लिखे हैं | मइया से विनय सुनाई आयी हूँ संकट की मारी, दुर्गे से, अम्बे से , मइया से , जननी से, अम्बे से विन...