इस गाने के बोल बड़े ही मधुर हैं ....
आदि शक्ति माँ हमपे कृपा कीजिये
जान कर हमको अपना क्षमा कीजिये
पांच चोरों ने मुझको लूटा इस तरह
धरम से अपने मैं भटकी इस कदर
वासनाओं को हमसे अलग कीजिये
जान कर हमको अपना क्षमा कीजिये
आदि शक्ति माँ....
योग होता नहीं बिना शक्ति तेरे
चित्त्त की वृत्तियाँ माँ भटकती मेरी
शरण आयी हूँ माँ करुणा कीजिये
जान कर हमको अपना क्षमा कीजिये
आदि शक्ति माँ...
भाव भक्ति का आया तेरी शक्ति से
प्रेम का बीज बोया तेरी मति से
दाग का दमन का मेरे छुड़ा दीजिये
जानकार हमको अपना क्षमा कीजिये
आदि शक्ति माँ...
काल रात्रि तुहि मोह रात्रि तुहि
प्रलय रात्रि तुहि सर्व शक्ति तुहि
मोह का आवरण अब हटा लीजिये
आत्मा सत्ता पे मुझको बिठा दीजिये
आदि शक्ति माँ..
It's soulful
ReplyDeleteIt is so melodious
ReplyDeletethank you mantasha
Delete👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
ReplyDelete🙏👌👌👍👍
ReplyDeleteSimply beautiful
ReplyDeleteLovely
ReplyDelete