इस गाने के बोल मैंने स्वयं लिखे हैं |
कन्या रूप भवानी मैं देखि आयी,
चाँद सा सुन्दर मुखड़ा है उनका
हाथ में लिए हैं त्रिशूल,मैं देखि आयी |
कानों में कुण्डल होंठ लाल लाल हैं ,
चमके नाथ नथुनिया मैं देखि आयी |
कन्या रूप. .....
नैन कटीले सुन्दर चितवन ,
पहने गले विच हरवा मैं देखि आयी |
कन्या रूप. .....
रेशम सारी कुसुम रंग चुनरी
किये हैं शेर सवारी मैं देखि आयी |
कन्या रूप. .....
Melodious
ReplyDeleteLovely post 👍
ReplyDelete👏👏👏👏👏👏
ReplyDeleteMelodious song
ReplyDelete