Sunday, 16 December 2018

Krishna Bhajan : Maine jholi faila di kanhiya


अब खजाना तू प्यार का लुटा दे
हो, मैंने झोली फैला दी कन्हैया
अब खजाना तू प्यार का लुटा दे |

आया बन के मैं दर का भिखारी ,
आया बन के मैं प्रेम पुजारी ,
भर दे झोली में इतना कन्हैया ,
मांगने की ये आदत छुड़ा दे |
मैंने झोली....

क्या कहूँ मैं शरम आ रही है ,
ना जुबां से कही जा रही है ,
तूने लाखों की बिगड़ी बनायीं ,
आज मेरी भी बिगड़ी बना दे |
मैंने झोली....

आज बनवारी दिल रो रहा है ,
जो कभी ना हुआ हो रहा है ,
ये तमन्ना है मरने से पहले ,
प्रभु दर्शन तू अपना करा दे ||
मैंने झोली....

5 comments:

Mata Bhajan: Maiya se Vinay sunai aayi

 इस भजन के बोल मैंने स्वयं ही लिखे हैं | मइया से विनय सुनाई आयी हूँ संकट की मारी, दुर्गे से, अम्बे से , मइया से , जननी से, अम्बे से विन...