Monday, 30 September 2019

Mata bhajan : mera jo hai tera hi hai diya

 
इस गाने  स्वयं लिखे हैं |

मेरी माता मेरा जो है तेरा ही दिया ,
कर ना पाया कुछ भी अर्पण, तुझसे जो मिला ,
मेरी माता.....

मैं  पुजारी तुम हो देवी , हाथ में त्रिशूल,
मेरे मस्तक पर लगा, तुझपे चढ़ा जो फूल ,
शीश रख कदमों पे तेरे मैं हूँ खो गया ||

मेरी माता.....

तू ने मुझको ना भुलाया मैं गया जो भूल,
तू है  दाती मैं भिखारी दो चरण की धूल,
दे दो चरण की धूल ,
और क्या माँगू सभी कुछ तुझसे ही मिला ||
मेरी माता.....

वो  मेरी शेरी वाली माँ मैं हूँ तेरा दास ,
तू सदा हाज़िर खड़ी माँ जब भी किया अरदास ,
चाहा था पाना तुझे मैं तेरा ही हो गया ||
मेरी माता.....

मेरी गीता और रामायण, है तेरा इतिहास ,
शिव उमा और अंजनी सुत पाया तेरे पास ,
तू ही मेरी राम लक्ष्मण तू ही माँ सिया ||
मेरी माता..... 

5 comments:

Mata Bhajan: Maiya se Vinay sunai aayi

 इस भजन के बोल मैंने स्वयं ही लिखे हैं | मइया से विनय सुनाई आयी हूँ संकट की मारी, दुर्गे से, अम्बे से , मइया से , जननी से, अम्बे से विन...