इस गाने के बोल मैंने स्वयं लिखे हैं |
आधी रात को मैया जी आयीं मोरे अँगना ,
हो आधी रात को, हो आधी रात को ,
आधी रात को मैया जी आयीं मोरे अँगना ,
खन खन खनके उनकी चूड़ी कंगना |
हो आधी रात को ...
सिर पर मुकुटा चमके, मस्तक पर चंदा चमके,
उनके आने से हो, उनके आने से ,
उनके आने से, चमक गयो मोरा अँगना ||
आधी रात को ...
उज्वल है मुखड़ा उनका, कजरारी उनकी अँखिया ,
उन्हें देख के, हो उन्हें देख के ,
उन्हें देख के, मगन भयी मोरी अँखियाँ ||
आधी रात को ...
दांत अनार के दाने, जैसे होंठ लाल है उनके,
हल्की मुस्कान से, हो हल्की मुस्कान से
हल्की मुस्कान से, मोहे साड़ी दुनिया ||
आधी रात को ...
दास खड़े कर जोरे ,मेरी माँ विनती सुन लीजे,
तुम बार बार ,हो मैया बार बार, माता बार बार ,
तुम बार बार,आओ मैया मोरे अँगना ||
आधी रात को ...
आधी रात को मैया जी आयीं मोरे अँगना ,
हो आधी रात को, हो आधी रात को ,
आधी रात को मैया जी आयीं मोरे अँगना ,
खन खन खनके उनकी चूड़ी कंगना |
हो आधी रात को ...
सिर पर मुकुटा चमके, मस्तक पर चंदा चमके,
उनके आने से हो, उनके आने से ,
उनके आने से, चमक गयो मोरा अँगना ||
आधी रात को ...
उज्वल है मुखड़ा उनका, कजरारी उनकी अँखिया ,
उन्हें देख के, हो उन्हें देख के ,
उन्हें देख के, मगन भयी मोरी अँखियाँ ||
आधी रात को ...
दांत अनार के दाने, जैसे होंठ लाल है उनके,
हल्की मुस्कान से, हो हल्की मुस्कान से
हल्की मुस्कान से, मोहे साड़ी दुनिया ||
आधी रात को ...
दास खड़े कर जोरे ,मेरी माँ विनती सुन लीजे,
तुम बार बार ,हो मैया बार बार, माता बार बार ,
तुम बार बार,आओ मैया मोरे अँगना ||
आधी रात को ...
ye bhajan bahut jyada acha hai :)
ReplyDeleteThis is lovely🤩
ReplyDeleteYe gana Bahut energetic hai😍
ReplyDeleteSabse acha Mata bhajan #ushabhajanmala
ReplyDeleteEnergy de raha hai ye gana
ReplyDelete