ओ अभिमानी ना, कर मनमानी, ये झूठी शान से,
तेरा पाला भी पड़ेगा भगवान से |
लाखों करोणों की ये पाप की कमाई,
करते हुए भी शरम ना आयी ,
ओ अभिमानी, ना कर मनमानी, ये झूठी शान से,
क्योंकि तेरा पाला भी पड़ेगा भगवान से.....
झूठ भी बोला किया छल भाई से,
हुआ ना संतोष तुझे अपनी कमाई से ,
अरे अज्ञानी ना बन अभिमानी बच बुरे काम से ,
क्योंकि तेरा पाला भी पड़ेगा भगवान से.....
तिरिया से करे तू प्रीत रे घनेरे माया से क्यू ना दूर हटे,
मरने पर तेरा कोई नाम ना लेंगे बस अच्छे काम को दोहराये,
एक दिन नाती पोते, निकालेंगे जनाज़ा, बजायेंगे बाजा, बड़े ही अरमान से,
तेरा पाला भी पड़ेगा भगवान से.....
मन में बंधी है तेरे पाप की गठरिया व्यर्थ गवाईं सारी उमरिया ,
अरे ओ प्राणी बन जा अब ग्यानी बच झूठी शान से,
क्योंकि तेरा पाला भी पड़ेगा भगवान से.....