Sunday, 13 January 2019

Mata bhajan: tere hi haathon maa

  इस गाने के बोल मैंने स्वयं लिखे हैं |


तेरे ही हाथों माँ भक्तों की लाज है ,
भवानी ओ भवानी तू ज़िंदाबाद |

माँ तुम तो सहारा मेरा बानी हो ,
बेशक हमारी माता तुम्ही हो ,
तेरे ही हाथों सब भक्तों की लाज है ,
भवानी ...

क्लेश तो सबके मन की हटा दो ,
प्यार की दो बूँद हम पर  छलका दो ,
तेरे ही हाथों माँ दुखियों की लाज है |
भवानी ...

त्रैलोक्य में बस तू ही एक जननी ,
कण कण में बसी मैया तेरी कहानी ,
तेरे ही हाथों सब देव गण की लाज है |
भवानी ...

सिंघ की सवारी तुझे है भाती ,
सभी आयुधों से शोभा है पाती ,
ब्रम्हा विष्णु शिव भी शरण में तेरी आज हैं |
भवानी ...

घंटा ध्वनि होती मैया तेरे मंदिर में ,
प्राणियों का करुण स्वर सुनती है छण में ,
सबके मुँह से निकल रही यही आवाज़ है ,
भवानी ...

3 comments:

Mata Bhajan: Maiya se Vinay sunai aayi

 इस भजन के बोल मैंने स्वयं ही लिखे हैं | मइया से विनय सुनाई आयी हूँ संकट की मारी, दुर्गे से, अम्बे से , मइया से , जननी से, अम्बे से विन...