Sunday, 17 February 2019

Kahe nazaron ko sewak se door kare maa


इस गाने के बोल मैंने स्वयं लिखे हैं |

काहे नज़रों से सेवक को दूर करे माँ
तेरे सेवक का क्या है कसूर मेरी माँ।

आयी आयी तेरे द्वार मेरी मैया ,
दिल का  दर्द तू ही दूर करे मैया,
काहे सुनती नहीं तू पुकार मेरी माँ |
तेरे सेवक का......

तेरी शक्ति का कोई आरपार नहीं हैं ,
तेरे बिन मेरी माँ बेड़ापार नहीं है ,
प्यार दे दे तू अपनी भरपूर मेरी माँ |
तेरे सेवक का......

बाधा हरने वाली कहलाती है तू ,
घोर विपदाओं को भी हटती है तू ,
काहे बाधा को मेरी ना दूर करे माँ |
तेरे सेवक का...... 

Wednesday, 13 February 2019

Dhyan ka vaada

ध्यान का वादा करके सजन तूने ध्यान लगाना छोड़ दिया।

शीश तले पग ऊपर थे जब ,
मातु के पेट में लेट रहे जब ,
तब इश्वर से इकरार किया ,
तूने भूल के वादा तोड़ दिया।
ध्यान का वादा करके .........

देख लुभाये गया जग की,
 रचना सब सुन्दर साज बानी ,
उस सर्जन हार की सार नहीं,
 तूने भोग में मन को जोड़ दिया।
ध्यान का वादा करके .........

घर कारज बीच फँसाय रहा ,
दिन रत ना  मौत की याद नहीं ,
उमरा सब बीतत जाय चली ,
तूने क्यों प्रभु से मुख मोड़ लिया।
ध्यान का वादा करके .........

बारहिं बार फिरा जग में,
जीवन की सब जूनन में,
ब्रम्हानंद राम भजा तू नहीं ,
भव सागर में सिर बोर दिया।
ध्यान का वादा करके .........

Mata Bhajan: Maiya se Vinay sunai aayi

 इस भजन के बोल मैंने स्वयं ही लिखे हैं | मइया से विनय सुनाई आयी हूँ संकट की मारी, दुर्गे से, अम्बे से , मइया से , जननी से, अम्बे से विन...